NEET UG 2025 counselling registration date जारी Latest Updates @mcc.nic.in कब और कैसे REGISTER करें?

NEET UG 2025 counselling registration date

NEET UG 2025 counselling : NEET UG 2025 का रिजल्ट 14 जून को NTA के ऑफिशल वेबसाइट पर जारी हो चुका है। NTA ने काउंसलिंग में भाग लेने वाले छात्र के लिए कट ऑफ भी जारी कर दी है। छात्र काउंसलिंग की प्रक्रिया में भाग लेने के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
काउंसलिंग कब से शुरू होगी? किस वेबसाइट पर होगी? क्या प्रक्रिया होने वाली है? इन सभी की जानकारी विस्तार से नीचे दिया है –

NEET UG 2025 counselling registration date Highlights

इवेंट संभावित समयावधि
NEET Result 14 जून 2025
AIQ राउंड 1 रजिस्ट्रेशन अंतिम जुलाई – पहले अगस्त 2025
चॉइस फिलिंग और लॉकिंग जुलाई अंतिम सप्ताह
सीट अलॉटमेंट अगस्त की शुरुआत
रिपोर्टिंग अगस्त अंत – सितंबर प्रारंभ
राउंड 2 अगस्त मध्य – अंत
मॉप‑अप राउंड सितंबर प्रथम/द्वितीय सप्ताह
स्ट्रे वाकेंसी सितंबर अंत
स्पेशल स्ट्रे वाकेंसी अक्टूबर–नवंबर 2025

NEET UG 2025 Counselling Date

काउंसलिंग दो भाग AIQ & State Quota में होता है।
AIQ – पूरे भारत का 15 % MBBS सीट का काउंसलिंग मेडिकल कमीशन कमेटी MCC द्वारा जुलाई के अंतिम और अगस्त के पहले सप्ताह रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया आरंभ होने की संभावनाएं है। mcc.nic.in आधिकारिक वेबसाइट पर काउंसलिंग के पंजीकरण की तिथि जारी की जाएगी।

State Quota – भारत के 85% MBBS सीट का काउंसलिंग सभी राज्य अपने अलग अलग वेबसाइट की जरिये, अलग-अलग तिथियां में स्टेट कोटा में आरक्षण सीटों का काउंसलिंग करेगी। स्टेट कोटा की काउंसलिंग लगभग ऑल इंडिया कोटा AIQ कौंसिलिंग के तिथि के आसपास होने की संभावना है।
ध्यान दे :- नीट 2024 में मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (MCC) द्वारा राउंड 1 का काउंसलिंग पंजीकरण 14 अगस्त, 2024 को शुरू हुआ जो 20 अगस्त, 2024 को समाप्त हुआ।

NEET UG 2025 में कितने काउंसलिंग राउंड होंगे?

Round 1 (AIQ)
रजिस्ट्रेशन + फीस पेमेंट + चॉइस फिलिंग – July last week या Aug first week
सीट अलॉटमेंट – अगस्त की शुरुआत
कॉलेज रिपोर्टिंग – सामान्यतः Aug के अंत तक

Round 2
रजिस्ट्रेशन + चॉइस लॉक – Aug third week
सीट रिजल्ट – Aug last week

Mop‑Up Round
रजिस्ट्रेशन – Sep first week
सीट रिजल्ट – Sep second week

Stray Vacancy Round
Sep last week (state and AIQ दोनों के लिए)
Special Stray Vacancy Round
Oct – Nov 2025 (आवश्यकता अनुसार)

फीस स्ट्रक्चर क्या होगा?

MCC की तरफ से अनुमानित फीस रेंज (Last year के आधार पर):

  • AIQ (UR): ₹1,000
  • SC/ST/OBC/PwD: ₹500
  • Deemed यूनिवर्सिटी: ₹5,000

NEET UG 2025 Counselling Documents Required

रजिस्ट्रेशन के समय आवश्यक दस्तावेज जो आपको पहले से स्कैन करके किसी फाइल में सुरक्षित रखना होगा। ध्यान रहे यदि डॉक्यूमेंट अधूरा रहेंगे तो आपकी काउंसलिंग के समय समस्या हो सकती है इसलिए नीचे दिए गए डॉक्यूमेंट को अभी अपडेट या सुधार करवा ले।

  • NEET Admit Card & Scorecard
  • 10वीं/12वीं Mark sheet + Certificate
  • Photo & Signature
  • Category/Domicile Certificate (यदि लागू हो)
  • PwD certificate (यदि है)
  • ID Proof (Aadhaar/PAN/Passport)
  • Apaar ID
  • Thumb finger verification

Note: Choice locking के बाद डॉक्यूमेंट्स की हार्डकॉपी कॉलेज में रिपोर्टिंग के समय माँगी जा सकती है।

अक्सर पूछे जाने वाले सवाल (FAQ)

क्या AIQ और स्टेट दोनों में रजिस्ट्रेशन करना जरूरी है?
बिल्कुल हां यदि आपके स्कोर अच्छे हैं और आप भारत के सर्वोच्च मेडिकल कॉलेज से पढ़ाई करना चाहते हैं तो आप ऑल इंडिया कोटा को प्राथमिकता दें और स्टेट कोटा को द्वितीय में रखें।

क्या मैं category लॉक कर सकता हूँ?
रजिस्ट्रेशन करते समय आप अपने श्रेणी Category को लॉक कर सकते है, और कैटेगरी गलती भर गया हो तो चेंज भी कर सकते है।

फीस रिफंड होगी?
Non-refundable फीस वापस नहीं मिलेगी, लेकिन refundable सिक्योरिटी फीस राउंड ऑफ़्टर पेमेंट जोड़ी जा सकती है (अगर आप सीट लेते हैं)।

Neet 2025 counselling date maharashtra
Neet UG 2025 मैं महाराष्ट्र का काउंसलिंग तिथि अगस्त के पहले सप्ताह होने की संभावना है।

When counselling starts for NEET UG 2025?
August first weak counselling starts for NEET UG 2025.

In which month does NEET counselling start?
August Month does NEET Counselling start in 2025.

नीट 2025 के लिए नए अपडेट क्या हैं?
काउंसलिंग स्टार्ट होने से पहले मेडिकल काउंसलिंग कमिटी और स्टेट काउंसलिंग अपने अपने नियम और काउंसलिंग रजिस्ट्रेशन तिथि जारी करते हैं। जिनके निर्देश का पालन करना जरूरी होता है।

नीट 2025 रजिस्ट्रेशन कब शुरू हुआ?
नीट 2025 काउंसलिंग का रजिस्ट्रेशन जुलाई के अंतिम सप्ताह या अगस्त के पहले सप्ताह शुरू होने के संभावना हैं।

NEET Counselling 2025 last date
Neet 2025 मैं पांच काउंसलिंग हो सकती है इसलिए काउंसलिंग की अंतिम तिथि नवंबर या दिसंबर महीना हो सकती है।

NEET 2025 me kitni seat hai राज्य व कैटेगरी बायज MBBS सीट और कट ऑफ जारी

Highest paid doctors paid in India 2025 लाखों करोड़ों कमाना है, तो ये ट्रेंडिंग स्पेसिलिस्ट डॉक्टर बने!

Leave a Comment