MBBS 2025 काउंसलिंग रद्द, नीट Exam, Result, Rank फिर से होगा जारी! NTA ने 12 लाख छात्रों को रुलाया, Neet 2025 counselling delayed reasons

नीट युजि 2025 काउंसलिंग रद्द
neet 2025 counselling delayed reasons नीट परीक्षा का उत्तर कुंजी 3 जून को और रिजल्ट 14 NTA ने जारी तो किया। लेकिन मध्य प्रदेश के हाईकोर्ट ने काउंसलिंग की प्रक्रिया में रुकावट बनी। 12 लाख क्वालीफाई छात्रों के लिए दुख का विषय है। Neet exam, result, answer key, Cut off rank NTA को फिर से जारी करना पड़ेगा।

NEET Exam, Result दुबारा क्यों होगा?
जो याचिका ने 3 जून से पहले एमपी हाई कोर्ट में शिकायत परीक्षा के दौरान आंधी तेज तूफान बिजली नहीं होने के कारण अंधेरे में परीक्षा देने के विषय शिकायत दर्ज करने वाले परीक्षार्थी का परीक्षा दोबारा से लिया जाएगा। साथ ही नेशनल टेस्टिंग एजेंसी के द्वारा उत्तर कुंजी और रिजल्ट इन छात्रों को फिर से जारी किया जाएगा

Neet 2025 के Cut off Rank list मे बदलाव
राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी को मध्य प्रदेश हाई कोर्ट का आदेश है कि जिन छात्रों ने परीक्षा बिजली की कमी (असुविधा) में दिया उन सभी छात्रों का दोबारा से परीक्षा उत्तर कुंजी और रिजल्ट जारी करना होगा। यदि ऐसा होता है तो NTA ने जो Neet 2025 के Result के साथ कट ऑफ लिस्ट रैंक लिस्ट रैंक बनाम स्कोर लिस्ट में बदलाव होगी।

MP High Court ने क्या कहा?

  • Neet ug 2025 : मध्य प्रदेश के हाईकोर्ट ने राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी को आदेश दिया।
  • जो उम्मीदवारों को इंदौर और उज्जैन के केंद्रो पर बिजली नहीं होने के वजह से परीक्षा देने में दिक्कत आई है। उन सभी छात्रों के लिए नीट मेडिकल प्रवेश परीक्षा 2025 में दोबारा आयोजित करना होगा।
  • 3 जून को उत्तर कुंजी जारी हुआ था इसके पहले जितने भी याचिका हाईकोर्ट में शिकायत दर्ज की है उन सभी का परीक्षा, उत्तर कुंजी और रिजल्ट फिर से जारी किया जाए।
  • Neet 2025 काउंसलिंग में इन छात्रों के नए रिजल्ट और रैंक ही मान्य होगा, इसलिए री एग्जाम नीट जरूरी है।
    मध्य प्रदेश के हाईकोर्ट के न्याय मूर्ति सुबोध अभ्यंकर ने कहा याची कर्ताओं को बिना किसी गलती के नुकसान उठाना पड़ा इसलिए दोबारा नीट परीक्षा होना आवश्यक है।
  • एमपी हाई कोर्ट ने अंतिम सुनवाई के दौरान याचिकाओं के सामने जो दिक्कत आई उसका आकलन करने के लिए 13 मिनट तक कोर्ट के सभी लाइट बंद करवा कर अंधेरे में सुनवाई की ।
  • मध्य प्रदेश के हाई कोर्ट ने नीट 2025 के काउंसलिंग को रद्द करने की आदेश नहीं दिया है।

Neet 2025 काउंसलिंग में क्यों होगी देरी?
Neet 2025 Counselling मे देरी होने के कुछ प्रमुख कारक है :-

  • यदि राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी उन याचिकाओं का दोबारा से नीट परीक्षा का आयोजन करती है। तो इसके लिए सवाल बनाने में समय लगेगा
    साथ ही इनके परिणाम जारी करने में भी अतिरिक्त समय लगेगा।
  • इन नए छात्रों के द्वारा से परीक्षा होने पर अलग-अलग रैंक और स्कोर लेंगे जिससे राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी द्वारा जारी 14 जून को कट ऑफ बदलाव देखने को भी मिल सकता है।
  • Neet 2025 रैंक में भी परिवर्तन करना पड़ेगा।
  • इन सब प्रक्रियाओं को करने में राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी को अतिरिक्त समय लगेगा।
  • लगभग 12 लाख से अधिक बच्चा नीट काउंसलिंग के लिए परेशान हो रहे हैं।
  • इन सभी कारक से NEET UG 2025 Counselling में देरी हो सकती है।

NTA क्या करेगा?
अगर राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी बिजली की समस्या से पीड़ित याचिकाओं की परीक्षा परिणाम और रंक फिर से जारी करती है तो उन याचिकाओ के लिए खुशी की बात होगी।
लेकिन लगभग 12,36, 531 उम्मीदवार जो नीट 2025 के काउंसलिंग के लिए इंतजार कर रहे हैं जिन्हें मेडिकल और डेंटल कॉलेज के एमबीबीएस और बीडीएस कोर्स में एडमिशन लेना है। उन्हें थोड़ा बहुत कठिनाई का सामना करना पड़ेगा क्योंकि इन सभी बच्चों का सीट मिलना संभव नहीं है। और वह काउंसलिंग में अपना समय बर्बाद करेंगे। जिससे नीट परीक्षा 2026 की तैयारी में समस्या बन सकती है इसलिए अगर काउंसलिंग जल्दी होता है। तो 12 लाख बच्चों के साथ में न्याय होगा।

Doctor Day 2025 1 July के खुशी मे MBBS सीट को बढ़ाया, कम स्कोर पर भी सरकारी कॉलेज, बल्ले – बल्ले

Leave a Comment