MBBS एडमिशन शुरू हुआ, MCC ने दिया संकेत, NEET 2025 Counselling Date and Time soon @mcc.nic.in

NEET 2025 counselling date and time

NEET 2025 counselling: MCC राउंड 1 का रजिस्ट्रेशन काउंसलिंग जुलाई के अंतिम सप्ताह में जारी कर सकती है। उसके बाद सभी राज्य अपने अलग-अलग वेबसाइट से काउंसलिंग की तिथि और समय की सूचना जारी करेगी।

NEET 2025 counselling date and time

NEET UG 2025 का परिणाम 14 जून को जारी कर दिया है। जिसमें लगभग 12 लाख छात्र क्वालीफाई हुए हैं जो काउंसलिंग के लिए ऑल इंडिया कोटा और स्टेट कोटा दोनों में शामिल ले सकते हैं। ऐसे में छात्र को बेहतर स्कोर पर ऑल इंडिया कोटा में काउंसलिंग को प्राथमिकता देना चाहिए ।
अगर आपके राज्य में सर्वश्रेष्ठ मेडिकल कॉलेज उपलब्ध है तो उसकी प्राथमिकता दें क्योंकि ऑल इंडिया कोटा में 15% एमबीबीएस सीट ही आरक्षण होती है जबकि आपके राज्य में 85% सीट वहां के रहने वाले छात्र को आरक्षण होती है।

NEET 2025 counselling MCC Official Notice

मेडिकल काउंसलिंग कमिटी और राज्य के काउंसलिंग वेबसाइट पर नीट परीक्षा 2025 का 12 लाख क्वालीफाई छात्रों के लिए काउंसलिंग रजिस्ट्रेशन का शेड्यूल टाइम टेबल जारी आधिकारिक वेबसाइट पर होगा इसलिए छात्र से निवेदन है कि काउंसलिंग के मूल वेबसाइट पर लगातार ध्यान रखें और उसके नियम दिशा निर्देश का पालन करें।
काउंसलिंग तिथि की कोई आधिकारिक सूचना अभी तक मेडिकल काउंसलिंग कमिटी के द्वारा जारी नहीं की गई है ऐसे में सूत्रों के अनुसार अनुमानित की जा रही है कि अगस्त के पहला सप्ताह या जुलाई के अंतिम सप्ताह रजिस्ट्रेशन तारीख जारी किया जा सकता है।

Neet UG Counselling 2025 for MBBS

Neet UG Counselling 2025 : AIQ व STATE QUOTA के तहत छात्रों को स्कोर के अनुसार भारत के सरकारी और प्राइवेट मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस कोर्स के लिए सीट आवंटित करती है। MBBS कोर्स को काउंसलिंग के दौरान प्राथमिकता रखे।

Neet 2025 Counselling Important Documents

Neet UG Counselling 2025 मैं आपको कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेज को अभी से ही स्कैन और अपडेट करके किसी फोल्डर में सुरक्षित रख लेनी है। ध्यान रहे यदि आपके पास किसी भी तरह का आवश्यक दस्तावेज उपस्थित नहीं होती है तो आपको सीट से रिस्ट्रिक्टेड कर दिया जाता है। और ध्यान रहे किसी भी फर्जी दस्तावेज को एडमिशन या काउंसलिंग के दौरान उपलब्ध न करें नहीं तो आप पर कानूनी कार्रवाई भी हो सकती है इसलिए अपने वास्तविक और मूल दस्तावेज को ही वेरिफिकेशन के लिए अपलोड करेंगे।

  • हाल ही में खीचा और एडमिट कार्ड में डाला गया पासवर्ड साइज फोटो।
  • NEET UG 2025 का स्कोरकार्ड और एडमिट कार्ड
  • छात्र का मूल हस्ताक्षर हिंदी और इंग्लिश
  • छात्र का Finger वेरीफिकेशन
  • कक्षा दसवीं का मूल प्रमाण पत्र और मार्कशीट
  • कक्षा 12वीं का मूल मार्कशीट व प्रमाण
  • वैलिड आईडी कार्ड जैसे आधार कार्ड पैन कार्ड
  • अपार आईडी
  • मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी
  • डोमिसाइल सर्टिफिकेट
  • कास्ट सर्टिफिकेट यदि लागू हो
  • इसके अलावा भी दस्तावेज लगा सकते हैं इसलिए आप आधिकारिक सूचना को अवश्य पढ़ेंगे और उसमें दस्तावेज को जल्द से बना लेंगे।

FAQ’s NEET 2025 counselling

हमें NEET काउंसलिंग 2025 के लिए कब आवेदन करना चाहिए?
Neet UG 2025 का काउंसलिंग रजिस्ट्रेशन mcc.nic.in के आधिकारिक वेबसाइट पर सूचना आती है, तो आप आवेदन कर सकते हैं।

NEET काउंसलिंग किस महीने में शुरू होती है?
नीट काउंसलिंग जुलाई के अंतिम सप्ताह या अगस्त के पहले सप्ताह शुरू होने के अधिक संभावना है ऐसे आप MCC के ऑफिशल वेबसाइट mcc.nic.in पे ध्यान दे।

NEET काउंसलिंग के लिए कितना समय दिया जाता है?
NEET काउंसलिंग की प्रक्रिया दो-तीन राउंड , Mop up round और stray vacency round होता है प्रत्येक राउंड में लगभग 1 से 2 सप्ताह का समय लगता है। अगर अगस्त के पहले सप्ताह काउंसलिंग की रजिस्ट्रेशन तिथि आती है तो नवंबर दिसंबर माह तक सभी छात्रों का सीट आवंटित हो जाती है।

NEET 2025 की अपेक्षित कटऑफ क्या है?
NEET 2025 का NTA ने ऑफिशियल कट ऑफ काउंसलिंग के लिए जारी कर दी है जो नीचे दिया है।

Category Marks Range Total Candidates
UR/EWS 686 144 110151
OBC 143 113 88692
SC 143 113 31995
ST 143 113 13940
UR/EWS & PWBD 143 127 472
OBC & PWBD 126 113 216
SC & PWBD 126 113 48
ST & PWBD 126 113 17
TOTAL 1236531

क्या NEET 2025 कठिन होगा?
NEET 2025 पिछले वर्षो से तुलना की जाए तो सबसे कठिन नीट परीक्षा 2025 के सवाल थे। मात्र 686 अंक पर महेश  कुमार ने ऑल इंडिया रैंक 1 लाया। नीट परीक्षा के इतिहास में सबसे कम अंक पर टॉप एक पर आने वाले छात्र महेश कुमार बने।

क्या NEET 2025 में राज्य कोटा हटा दिया गया है?
NEET 2025 राज्य कोटा का आरक्षण 85% नहीं हटाया गया है पहले की तरह ही जैसे ऑल इंडिया कोटा 15% (MCC) और राज्य कोटा 85% आरक्षित है जिसका काउंसलिंग सभी राज्यों द्वारा अपने ऑफिशियल काउंसलिंग वेबसाइट से की जाएगी।

क्या NEET 2025 के लिए अपार आईडी अनिवार्य है?
NEET 2025 परीक्षा के लिए आवेदन करने के समय अपार आईडी कार्ड अनिवार्य था इसलिए काउंसलिंग की प्रक्रिया में भी अपार आईडी कार्ड अनिवार्य हो सकती है।

NEET काउंसलिंग 2025 की फीस क्या है?
NEET 2025 का काउंसलिंग फीस कैटेगरी के अनुसार है। सामान्य उम्मीदवारों के लिए ₹1,000 और एससी/एसटी/ओबीसी/पीडब्ल्यूडी उम्मीदवारों के लिए ₹500 है

NEET रैंक का पूर्वानुमान कैसे लगाएं?
NEET 2025 रैंक प्रिडिक्टर वेबसाइट और स्कोर प्रिडिक्टर कॉलेज वेबसाइट उपलब्ध है जिस पर अपना एडमिट कार्ड रोल नंबर या स्कोर की सहायता से अपने कॉलेज को देख सकते हैं।

NEET के बाद MBBS किस महीने में शुरू होती है?
NEET 2025 के काउंसलिंग की प्रक्रिया जुलाई अगस्त महीने से शुरू होती है तो छात्र को एमबीबीएस की पढ़ाई नवंबर दिसंबर महीने में शुरू हो जाती है लगभग दो-तीन महीना काउंसलिंग की प्रक्रिया चलती है।

नीट 2025 का सिलेबस रिलीज़ क्या है?
NEET 2025 का सिलेबस नेशनल टेस्टिंग एजेंसी के आधिकारिक वेबसाइट से आप डाउनलोड कर सकते हैं।

नीट 2025 का रिजल्ट कब घोषित किया गया?
NEET 2025 का परिणाम 14 जून को https://neet.nta.nic.in/ NTA ने अपने आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया।

नीट 2025, एनटीए या एनएमसी का आयोजन किसने किया?
NEET 2025 का आयोजन नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने किया।

NEET 2025 आसान है या कठिन?
NEET 2025 कठिन है क्योंकि 686 अंक पर ही ऑल इंडिया रैंक एक महेश कुमार ने लाया जबकि हर बार 700 से अधिक स्कोर करने वाले अधिक छात्र होते थे।

नीट 2025 काउंसलिंग तिथि और समय पीडीएफ
NEET 2025 काउंसलिंग रजिस्ट्रेशन तिथि और समय होने की संभावना है जो राउंड वन काउंसलिंग 1 से 2 सप्ताह तक समय मिलेगा।

नीट काउंसलिंग 2025 की अंतिम तिथि
NEET 2025 काउंसलिंग अगस्त के पहले सप्ताह शुरू होती है तो नवंबर दिसंबर महीने में काउंसलिंग की प्रक्रिया खत्म हो जाएगी।

नीट काउंसलिंग 2025 फीस
NEET 2025 काउंसलिंग की फीस कैटेगरी के अनुसार अलग-अलग होती है। सामान्य उम्मीदवारों के लिए ₹1,000 और एससी/एसटी/ओबीसी/पीडब्ल्यूडी उम्मीदवारों के लिए ₹500 है

नीट यूजी काउंसलिंग 2025 तिथि
NEET UG 2025 काउंसलिंग अगस्त महीने के पहले सप्ताह से चालू हो सकती है।

नीट काउंसलिंग 2025 पंजीकरण
NEET 2025 काउंसलिंग के लिए पंजीकरण मेडिकल काउंसलिंग कमिटी आधिकारिक वेबसाइट mcc.nic.in पर तिथि और समय जारी करेगी।

नीट ऑल इंडिया काउंसलिंग 2025 तिथि
NEET 2025 AIQ MBBS का काउंसलिंग मेडिकल काउंसलिंग कमिटी (mcc.nic.in) पर होगी। जिसका तारीख आने वाले दिनों में MCC के आधिकारिक वेबसाइट पर जारी होगी।

नीट काउंसलिंग 2025 दस्तावेज
NEET 2025 का स्कोरकार्ड, एडमिट कार्ड , कक्षा 10वीं और 12वीं का मूल प्रमाण पत्र और मार्कशीट, उम्मीदवार का ईमेल आईडी और फोन नंबर , पासवर्ड साइज फोटो, हिंदी व इंग्लिश हस्ताक्षर, डोमिसाइल सर्टिफिकेट और कास्ट सर्टिफिकेट आवश्यक दस्तावेज है। जो अपडेट या नहीं रहने पर काउंसलिंग की प्रक्रिया रद्द हो सकती है।

NEET UG 2025 के लिए राज्य काउंसलिंग
NEET UG 2025 के लिए जब मेडिकल काउंसलिंग कमिटी AIQ का शुरू करेगी फिर उसी के आसपास सभी राज्य अपने आधिकारिक वेबसाइट पर काउंसलिंग की प्रक्रिया रजिस्ट्रेशन तिथि और सभी समय की सूचना अपने अपने वेबसाइट पर जारी करेगी। इनके ऑफिशल वेबसाइट पर आपको ध्यान रखना चाहिए।

NEET 2025 me kitni seat hai राज्य व कैटेगरी बायज MBBS सीट और कट ऑफ जारी

Leave a Comment