Neet 2025 counselling date mcc
Neet 2025 counselling date को लेकर मेडिकल काउंसलिंग कमिटी ने अभी तक कोई भी आधिकारिक सूचना जारी नहीं किया है लेकिन सूत्रों के अनुसार काउंसलिंग रजिस्ट्रेशन की तिथि जुलाई के के पहले सप्ताह होने के संभावना जताई जा रही है। NEET UG 2025 का परिणाम 14 जून को आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिया गया है।
Neet 2025 counselling date mcc latest updates
Neet UG 2025 Counselling date AIQ मेडिकल काउंसलिंग कमिटी अपने आधिकारिक वेबसाइट mcc.nic.in पर जारी करता है। ऑल इंडिया कोटा का काउंसलिंग MCC करता है। MCC भारत के एमबीबीएस सीट के 15% का काउंसलिंग करता है। शेष 85% का काउंसलिंग सभी राज्य अपने आधिकारिक वेबसाइट की सहायता से अलग-अलग तिथि व नियम के साथ करते हैं।
MCC व राज्य के आधिकारिक वेबसाइट के नए नियम व निर्देश का पालन करना जरूरी होता है इसलिए उनके वेबसाइट पर लगातार नई सूचना देखते रहे।
Neet ug 2025 Counselling date schedule
Neet UG 2025 रजिस्ट्रेशन काउंसलिंग कितनी थी वह शेड्यूल मेडिकल काउंसलिंग कमिटी के आधिकारिक वेबसाइट पर जल्द ही जारी होगा जिसके लिए आपको इसके आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करते रहना होगा। बात करे Neet 2024 मे MCC द्वारा Round 1 का काउंसलिंग 14 अगस्त से 20 अगस्त 2024 को आयोजित की थी।
Neet UG 2025 Counselling रजिस्ट्रेशन कैसे करें?
सबसे पहले आपको अपने स्कोर और रंक के अनुसार पता करना है हमें ऑल इंडिया कोटा में काउंसलिंग करनी है या स्टेट कोटा में काउंसलिंग करनी है। यदि आपके राज्य में अच्छे मेडिकल कॉलेज हैं तो उसे प्राथमिकता देंगे या फिर ऑल इंडिया कोटा में 15% एमबीबीएस सीट के लिए काउंसलिंग कर सकते हैं।
ऐसे आपको बता दें आप ऑल इंडिया कोटा और स्टेट कोटा दोनों का काउंसलिंग एक साथ कर सकते हैं लेकिन ऑल इंडिया कोटा में सीट मिलने की संभावना कम होती है जबकि अपने राज्य में 85% एमबीबीएस सीट का आरक्षण होता है जिससे वहां के डोमिसाइल छात्र को सीट मिलने की संभावना अधिक होती है।
Neet 2025 में काउंसलिंग रजिस्ट्रेशन करने के लिए आपको सबसे पहले मेडिकल काउंसलिंग कमिटी के आधिकारिक वेबसाइट और स्टेट कोटा काउंसलिंग के आधिकारिक वेबसाइट ( सभी राज्य के अलग-अलग होते हैं) पर जाए
काउंसलिंग के समय आपसे कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेज को स्कैन कर कर अपलोड करना होगा-
- फोटो और सिग्नेचर
- Neet 2025 स्कोरकार्ड और एडमिट कार्ड
- 10वीं और 12वीं कक्षा का मार्कशीट और सर्टिफिकेट
- छात्र का वैलिड आईडी आधार कार्ड पैन कार्ड
- Apaar ID
- कास्ट सर्टिफिकेट यदि लागू हो तो
- फिंगर वेरीफिकेशन
- मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी
- माता-पिता का नाम
एडमिशन के दौरान यदि कहीं आप पहले से ग्रेजुएशन कर रहे हैं तो वहां का कॉलेज लीविंग सर्टिफिकेट और माइग्रेशन ओरिजिनल इसके अलावा काउंसलिंग की सूचना में जरूरत दस्तावेजों की सूची में देख लेंगे।
NEET UG 2025 काउंसलिंग रजिस्ट्रेशन शुल्क
काउंसलिंग रजिस्ट्रेशन में श्रेणी के अनुसार अलग-अलग शुल्क लगते हैं पिछले वर्ष के शुल्क पंजीकरण शुल्क सामान्य/EWS श्रेणी के लिए ₹1,000 और SC/ST/OBC/PwD श्रेणियों के लिए ₹500 है। डीम्ड विश्वविद्यालयों के लिए, सभी श्रेणियों के लिए पंजीकरण शुल्क ₹5,000 है। यह शुल्क नॉन रिफंडेबल होते हैं।
Neet 2025 में कितने राउंड काउंसलिंग होते हैं
- Round 1
- Round 2
- Round 3
- Mop – up round
- Stray vacency Round
Note :- AIQ MBBS का 15 % सीट के लिए मेडिकल काउंसलिंग कमिटी कल 5 राउंड करती है।
NEET काउंसलिंग के बाद, निम्नलिखित प्रक्रिया होती है:
1. सीट आवंटन:
2. परिणाम घोषणा:
3. कॉलेज रिपोर्टिंग:
4. दस्तावेज सत्यापन:
5. शुल्क भुगतान:
6. कक्षाओं में शामिल होना:
NEET काउंसलिंग के बाद, उम्मीदवारों को एमबीबीएस, बीडीएस, आयुष, बीवीएससी और एएच, और बीएससी नर्सिंग जैसे पाठ्यक्रमों में प्रवेश लेने का मौका मिलता है।
Neet UG 2025 Counselling के पहले क्या करें?
- सबसे पहले छात्र अपने स्कोर और रंक के अनुसार मेडिकल कॉलेज के बारे में रिसर्च करें।
- पिछले कुछ वर्षों के सरकारी मेडिकल कॉलेज की कट ऑफ को देखें और अपना स्कोर मिलाये।
- AIQ के सर्वोच्च मेडिकल कॉलेज के साथ काउंसलिंग में अपने राज्य के सर्वश्रेष्ठ मेडिकल कॉलेज के नाम भी चॉइस फिलिंग में जरूर डाले करें।
- अगर स्कोर के अनुसार आपको एमबीबीएस नहीं मिलने के संदेह है और आप अगले साल ड्रॉप भी नहीं लेना चाहते हैं।
- तो आप भारत के प्रमुख विश्वविद्यालय मेडिकल कॉलेज में MBBS के साथ BDS कोर्स को भी प्राथमिकता देंगे।
NEET UG 2025 counselling registration date जारी Latest Updates @mcc.nic.in कब और कैसे REGISTER करें?